भारत के डिस्को राजा, हरफनमौला कलाकार बप्पी दा ‘याद आ रहा है तेरा प्यार….’ Bappi Lahiri was an Indian Singer, Composer, Politician and Record Producer
हिन्दी फ़िल्म जगत में एक से बढ़कर एक कलाकार हुए सबने अपने कला से हम सब को बाँध कर रखा। ऐसे ही एक कलाकार थे बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) जिन्हें हम सब बप्पी दा भी कहते थे। इन दिग्गज कलाकारों के बनाये स्वर और संगीत की पूरी दुनिया मुरीद रही है, ऐसे में इनका चला जाना जैसे माला के मोतियों को बिखरने जैसा लगता है। कुछ दिन पहले लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Biography) और अब बप्पी लाहिड़ी।
बप्पी दा (Singer Composer Bappi Lahiri Biography) का जन्म नवंबर 27, 1952 को जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल में हुआ था।बप्पी द की माता का नाम बंन्सारी लाहिड़ी और पिता का अपरेश लाहिड़ी है। बंगाल और भारत के रत्न बप्पी दा एक मशहूर सिंगर और कम्पोज़र रहे, उनके गाने और बोलने का अंदाज़ हमेशा अपनी माटी से जुड़ा रहा जैसे “याद आ रहा तेरा प्यार”।
बप्पी दा और डिस्को जैसे एक दुसरे के पूरक लगने लगे। “आई ऍम ए डिस्को डांसर” इस तरह का आइकोनिक सांग इनके नाम रहा जिनको कभी नहीं भुलाया जा सकता। बप्पी दा निस्संदेह हमेशा ऐसे व्यक्तित्य थे जिन्होंने समय के अनुसार अपने संगीत में बदलाव किया और लोगो ने उसे हाथो हाथ लिया। बप्पी दा ने हमेशा कुछ नए नए प्रयोग जो औरो से अगल भी था और प्रयोगशील था। वो ऐसा करने में सफल रहे तभी उन्होंने अपना एक अलग ही मुकाम बनाया जो भारतीय संगीत में अमर रहेंगे।
सिंगर कंपोजर बप्पी लाहिड़ी अब हमारे बीच नहीं रहे, उनका निधन 15 जनवरी 2022 को रात में हुआ। उनके जाने से पूरा देश उनके शोक में डूब गई है। संगीत के शौकीन बप्पी दा ने अपने जीवन में कई हिट गाने गाए हैं, उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। ‘यार बिना चैन कहां रे’ हो या ‘ऊ ला ला’ हर गाना ऐसा है, जो आपको नाचने-झूमने को मजबूर कर दे।
गले में सोने की मोटी चेन और भारी-भारी अंगूठियां ऐसी थी बप्पी दा की सख्सियत।