अटल वयो अभ्युदय योजना के द्वारा वृद्ध नागरिकों को सरकार दे रही वित्तीय सहायता के साथ कई सारी सुविधाये, जानें पूरी जानकारी

Atal Vayo Abhyuday Yojana in Hindi: सरकार द्वारा इस समय देश के नागरिकों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाई जा रही है, जिससे कि आम जनता को राहत प्रदान की जा सके. इसी तरह की एक योजना इस समय चलाई जा रही है, जिसका नाम अटल वयो अभ्युदय योजना (Atal Vayo Abhyuday Yojana 2024) है. इस योजना के माध्यम से आज देश के सभी वृद्ध नागरिकों को रहने के लिए स्थान के साथ भोजन एवं अन्य सुविधाओ को सरकार द्वारा प्रदान की जाती है.

Atal Vayo Abhyuday Yojana 2024 in Hindi

अटल वयो अभ्युदय योजना (Atal Vayo Abhyuday Yojana 2024) इस समय वृद्धजनों के लिए एक महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक साबित हो रही है. इस योजना में आज विकलांग और अपंग नागरिकों को भी लाभ मिलते हुए नजर आ रहा है. यदि आप भी भारत के बुजुर्ग नागरिक है, तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं और इस योजना में शामिल हो सकते हैं.

PM Atal Vayo Abhyuday Yojana in Hindi
Atal Vayo Abhyuday Yojana

अटल वयो अभ्युदय योजना क्या है? (What is Atal Vayo Abhyuday Yojana? 2024)

Atal Vayo Abhyuday Yojana Kya Hai: भारत सरकार द्वारा हाल ही में अटल वयो अभ्युदय योजना की शुरुआत की गई है. निर्मला सीतारमण द्वारा 23 जुलाई को आम बजट पेश किया गया, जिसमें उन्होंने बुजुर्गों के लिए भी कई बड़ी और अहम घोषणाएं की है. वहीं केंद्र सरकार एक बार फिर से बुजुर्गों से जुड़ी अटल वयो अभ्युदय योजना (Atal Vayo Abhyuday Yojana 2024) को गति देने की तैयारी में नजर आ रही है, जिसके लिए इस बार सीनियर सिटीजन वेलफेयर फंड में 279 करोड़ का विशेष आवंटन भी किया गया है.

अटल वयो अभ्युदय योजना (Atal Vayo Abhyuday Yojana) को भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है. यह योजना आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा संचालित की जा रही है और इसके तहत वृद्ध जनों को लाभ प्रदान किया जा रहा है. इस योजना के माध्यम से सरकार वृद्धो के लिए रहने और खाने की उचित व्यवस्था का ध्यान रखती है, वही इस योजना का लाभ इस समय 17.3 करोड़ लोगों को प्रदान किया जा रहा है. इस योजना के माध्यम से आज विकलांग वृद्ध भी लाभ ले सकते हैं.

अटल वयो अभ्युदय योजना का उद्देश्य (Objective of Atal Vayo Abhyuday Yojana 2024)

Purpose or Motive of Atal Vayo Abhyuday Yojana: सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल वयो अभ्युदय योजना (Atal Vayo Abhyuday Yojana 2024) का मुख्य उद्देश्य, देश में रहने वाले सभी बुजुर्गों को समाज में सम्मान दिलाना है और इस योजना के माध्यम से वृद्धजनो को सशक्त एवं शक्तिशाली बनाना है. आज कई बुजुर्ग वर्ग ऐसे हैं, जिनके पास पर्याप्त वित्तीय राशि न होने के कारण उन्हें कई सारी सुविधाओं के अभाव में जीवन व्यतित करना पड़ रहा है.

ऐसे में सरकार द्वारा शुरू की गई, अटल वयो अभ्युदय योजना  2024 उन्हें कई सारी सेवाओं के साथ-साथ उन्हें वित्तीय सहायता भी प्रदान करती है. इस योजना के द्वारा समाज में वृद्धो को गृह सुविधा के साथ-साथ आर्थिक राशि प्रदान करना सरकार का मुख्य लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत इस समय सरकार कार्य करते हुए नजर आ रही है.

Pradhanmantri Atal Vayo Abhyuday Yojana in Hindi
Atal Vayo Abhyuday Yojana

अटल वयो अभ्युदय योजना का लाभ (Atal Vayo Abhyuday Yojana Benefit)

अटल वयो अभ्युदय योजना के माध्यम से वृद्धि नागरिकों को आज सरकार द्वारा कई तरह की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिसके तहत स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ भी उन्हें प्रदान किया जाता है. इसके साथ जिनके पास स्वयं का मकान नहीं है और वह निराश्रित है उनके लिए निवास स्थान, चिकित्सा देखभाल और मनोरंजन के अवसर प्रदान करना जैसी बुनियादी सुविधाएं भी इस योजना के तहत सरकार द्वारा उन्हें प्रदान की जाती है. योजना के माध्यम से वृद्धजनों को एकजुट किया जाता है और उनकी भागीदारी के महत्व को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है.

विकलांग नागरिकों को मिलने वाले लाभ (Atal Vayo Abhyuday Yojana Advantages)

इसके साथ ही सरकार द्वारा विकलांग एवं अपंग नागरिकों को कई सारे उपकरण प्रदान करती है, जैसे कि श्रवण शक्ति कम होने वाले व्यक्तियों को श्रवण यंत्र प्रदान करते हुए नजर आ रही है, इसके साथ ही पैर से अपंग व्यक्तियों के लिए कई सारे उपकरण और उन्हें व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करती है. वही सरकार द्वारा वृद्ध जानो को चश्मे, बेंत, वॉकर, दांत,  ट्राइपॉड, गर्दन और घुटने के कॉलर, पीठ दर्द कम करने के लिए बेल्ट उपकरण भी सरकार प्रदान करते हुए देखी जा सकती है.

अटल वयो अभ्युदय योजना के लिए पात्रता (Atal Vayo Abhyuday Yojana Eligibility Criteria)

इस योजना में आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता शर्तें निर्धारित की गई है जो कि, इस प्रकार है –

  • अटल वयो अभ्युदय योजना (Atal Vayo Abhyuday Yojna 2024) में आवेदन करने के लिए नागरिक को भारत का स्थाई निवासी होना आवश्यक है.
  • इस योजना के अंतर्गत अपंग और विकलांग नागरिक भी योजना के लिए पात्र माने गए हैं.
  • योजना में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए.
  • इस योजना के अंतर्गत वही बुजुर्ग नागरिक पात्र माने जाएंगे, जिनकी कोई संतान नहीं है और यदि उनके बच्चे हैं तो उन्हें घर से निकाल दिया गया है.
  • इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों में सर्वप्रथम महिलाओं को प्राथमिकता प्रदान की जाने वाली है.
Key Points or Features of Pradhan Mantri Atal Vayo Abhyuday Yojana in Hindi
Atal Vayo Abhyuday Yojana

अटल वयो अभ्युदय योजना में आवेदन के लिए दस्तावेज (Atal Vayo Abhyuday Yojana Important Documents Required)

यदि आप अटल वयो अभ्युदय योजना (Atal Vayo Abhyuday Yojana 2024)में आवेदन करना चाहते है, तो इसके लिए निम्न जरुरी दस्तावेज होना आवश्यक है,

  • उमीद्वार का आधार कार्ड
  • वृद्ध प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट
  • उमीद्वार का आय प्रमाण पत्र
  • उमीद्वार का जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र

इस तरह से करे योजना में आवेदन (How to Apply for Atal Vayo Abhyuday Yojana)

अटल वयो अभ्युदय योजना (Atal Vayo Abhyuday Yojana Scheme) में आवेदन करना काफी आसान है, इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी वृद्ध नागरिक से संबंधित कार्यालय में जाना होगा. यहा से आपको आपको अटल वयो अभ्युदय योजना से संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करनी है. जिसके बाद आपको अधिकारियों के द्वारा एक फॉर्म दिया जायेंगा, इस फॉर्म (Atal Vayo Abhyuday Yojana Application Form) में अपनी सभी जरुरी जानकारी भरने के बाद दस्तावेज की फ़ोटो कॉपी को लगाना होगा, उसके बाद आपके द्वारा जमा किये गये फॉर्म को अधिकारियों के द्वारा चेक किया जायेगा, सभी कुछ सही पाये जाने के बाद आपको इस योजना का लाभ मिल जाएगा।

Leave a Comment