Aprilia RS 457 एल्युमीनियम चेसिस वाली भारत की एकमात्र स्पोर्ट्स बाइक, इस दिन होगी लांच, जाने इसकी हेरान कर देने वाली एडवांस्ड टेक्नोलॉजी

Aprilia RS 457: सितंबर 2023 में पियाजियो इंडिया ने भारतीय मोटोजीपी में Aprilia RS 457 फुल-फेयर्ड मोटरसाइकिल को पेश किया था, जिसके बाद से इसकी चर्चा काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। कंपनी अब 8 दिसंबर को 2023 इंडिया बाइक वीक में इस मोटरसाइकिल को लॉन्च करने वाली है। यह बाइक लुक और फीचर्स में लोगो का दिल जित रही है,। आइये जानते है, इस खास बाइक के बारे में..

Aprilia RS 457 8 दिसंबर को थी लाँच डेट

Aprilia RS 457 बाइक को अन्य देशों में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है। अब यह 8 दिसंबर को भारतीय बाजार में भी लॉन्च हो गयी है। वाहन निर्माता कंपनी द्वारा इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पहले ही दी जा चुकी है। यह एक सपोर्ट बाइक होगी और इसका मुकाबला मोजुदा KTM RC 390 और Yamaha YZF–R3 जैसी अन्य बाइक से होने वाला है।

Aprilia RS 457 - NewsonReel
– Aprilia RS 457 – NewsonReel

Aprilia RS 457 एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैश

Aprilia RS 457 में आपको बड़ी रेंज वाली स्टाइलिंग एलिमेंट्स देखने को मिलेगे। इसमें डबल फ्रंट फायरिंग स्टील 2–इन–2 एग्जास्ट, अंडरबेली साइलेंसर, LED फ्रंट हैंड लैंप और नया 5 इंच टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है जो इसे और भी बेहतर बनाता है। इसके साथ ही इसमे कई दमदार एडवांस्ड टेक्नोलॉजी भी दी गयी है।

Aprilia RS 457 पावरफुल इंजन

Aprilia RS 457 में लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसमें डबल कैमशाफ्ट टाइमिंग और पर सिलेंडर के साथ चार वाल्व दिए हैं।इसमे 457cc ट्विन-सिलेंडर इंजन जो की 48bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इस फुली-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक में सुपरमोटो मोड और डुअल-चैनल ABS के साथ 320 मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिए जा रहे है, जो की बाइक को आसानी से कण्ट्रोल करते है।

एल्युमीनियम चेसिस वाली एकमात्र स्पोर्ट्स बाइक

इस बाइक की ख़ास बात यह है, की अपने सेगमेंट में यह एल्युमीनियम चेसिस वाली एकमात्र स्पोर्ट्स बाइक है और इसमें मल्टीपल इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है। इस ट्विन सिलेंडर मोटरसाइकिल का निर्माण पियाजियो, स्थानीय रूप से भारत में ही बारामती प्लांट में करने वाली है।

Aprilia RS 457 Price in India

Aprilia RS 457 - NewsonReel
– Aprilia RS 457

वही इस बाइक की कीमतें को देखा जाए तो यह बाइक 3.5 लाख रुपये से 4.25 लाख रुपये के बीच भारत में रहने वाली है। हालाँकि अभी तक इसके बारे में आधिकारी न्यूज़ सामने नही आई है।

Leave a Comment