Vivo 5G Smartphone Price and Specification reviews, camera, features
Vivo V26 5G Smartphone Reviews Guide
यू ही नहीं कही जाती दुनिया स्मार्टफोन की दीवानी, हर पल हर कदम मोबाइल कंपनी अपने ग्राहकों का दिल जीतने के लिए हर संभव प्रयास करती दिखती है। इन सब में Vivo हर कंपनियों से कुछ आगे ही मुकाम बना लेती है। फेस्टिवल सीजन आ रहे है अगर आप नए मोबाइल फ़ोन की तालाश में हो तो यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
– Vivo V26 5G
Vivo का यह मोबाइल फ़ोन जल्द ही बाजार में एक नए ऑप्शन के रूप में उपलब्ध होने जा रहा है। अगर आपने खरीदने का मन बना लिया है तो Vivo V26 5G एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यह मोबाइल फ़ोन 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी भी पेश कर रहा है।
Vivo V26 5G Smartphone के Standard Features
Vivo V26 5G Smartphone में 6.7 इंच का display दिया गया है जो की Super AMOLED है। इसके साथ सुरक्षा के लिहाज से इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है, जो की आज कल हर स्मार्टफोन में देखा जा रहा है। ये आपके स्मार्टफोन को टूटने फूटने से बचाता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 730 (8 Nm) का पॉवरफुल प्रोसेसर है वही एंड्राइड 12 का OS है।
Vivo V26 5G Camera
मोबाइल भी हो और कैमरा भी जबरदस्त हो बस फिर क्या है, मारो बाज़ी। यही आज कल मोबाइल खरीदने का तरीका चल रहा है, ज्यादा नवयुवक कैमरा बिल्ड पर बहुत धयान में रख कर उसे खरीदते हैं। फ़ोन में सेल्फी के लिए 44 मेगापिक्सल का कैमरा, साथ ही 64 मेगापिक्सल का कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का Ultra-Wide एक 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है जो ग्राहक को संतुष्टि दिलाती है।
बैटरी की बात की जाए तो Vivo V26 5G ने इसमें 5500 MAh की बैटरी दी है जिसे ठीक कहा जा सकता है, क्योकि आज के वक़्त में उसे उसे करते हुए आपका पूरा दिन तो निकल सकता है।
Vivo V26 5G price
फ़ोन के कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है। फ़ोन के कीमत के बारे में किसी भी सूत्र पर सस्पष्ट जानकारी नहीं है मगर अनुमानतः इसे चालीस हजार से पैंतालिश हजार के बीच रखा जा सकता है।