India vs Sri Lanka 3rd T20I 2022 Highlights, Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala :: धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी टी20 मैच (IND vs SL 2022, 3rd T20I) जिसमे भारत ने श्री लंका को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप की।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 146 रन बनाए। भारत ने 147 रन का लक्ष्य 16.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बहुत ही ख़राब रही। गुनाथिलका जीरो रन पर पवेलियन लौट गए वही ओपनर निसंका 1 रन बनाकर आउट हुए। असलंका 4 रन बनाकर आउट हो गए वही कप्तान शनाका ने लम्बी पारी खेलते हुए एक कप्तानी पारी निभाई, उन्होंने 38 गेंद पर 74 रन बनाये जिसमें शनाका के 9 चौके और 2 छक्के भी शामिल रहे। इस तरह टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पायी ।
जवाब में भारत की तरफ से बैटिंग करने आये कप्तान रोहित शर्मा और संजू सैमसन, रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट हो गए। वही संजू सैमसन ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाए। दीपक हुड्डा 21 रन, वेंकटेश अय्यर 5 रन। भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने आक्रामक पारी खेलते हुए 45 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए। श्रेयस की इस पारी में 9 चौके और एक छक्का भी शामिल रहा, अंत में रविंद्र जडेजा ने 15 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 22 रन बनाए. जडेजा ने इस पारी में 3 चौके भी लगाए।
इस मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किये –
जिसमे शामिल होने वाले खिलाडी हैं आवेश खान, सिराज, बिश्नोई और कुलदीप
आराम दिए जाने खिलाडी रहे ईशान किशन, बुमराह, भुवी और चहल
भारत ने लगातार तीसरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। टी20 इंटरनेशनल में भारत की यह लगातार 12वीं जीत है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की।
भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई टी20 सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब दिया गया है।
श्रेयस अय्यर ने तीसरे टी20 मैच (IND vs SL 2022, 3rd T20I) में 45 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 73 रन बनाये। वही दूसरे टी20 में उन्होंने 44 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 74 रन बनाए थे जिसमे 6 चौके और 4 छक्के लगाए। पहली टी20 मैच जो लखनऊ में खेला गया था श्रेयस अय्यर ने वहा भी शानदार पारी खेली थी, इन्होने 28 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 57 रन बनाए थे।
श्रेयस अय्यर ने इस सीरीज में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत के लिए 200 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बन गए हैं। उन्होंने तीन मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से 204 रन बनाए हैं|
प्लेइंग इलेवन:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मयंक अग्रवाल, कुलदीप यादव, अवेश खान , मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई
श्रीलंका टीम: पथुम निसंका, दनुष्का गुणथिलका, चरित असलंका, कामिल मिशारा, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, जेफरी वेंडरसे, महेश थीक्षाना, आशियान डेनियल, जेनिथ लियानागे