इस साल देश के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा एक बड़ा ऐलान किया गया था, जिसके अनुसार अब सरकार एक करोड़ घर की छतो पर सोलर पैनल (Free solar panel) लगाने का कार्य करने वाली है, जिसके तहत लाभार्थियों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलने वाली है, जिसके बाद उन्हें किसी तरह का कोई बिजली बिल नही भरना होगा।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है? (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024)
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 2024 (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024) चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से आप आवेदन करके अपनी स्वयं की घर की छतो पर 3, 4 या फिर 5 किलो वाट तक का सोलर पैनल (Free solar panel) फ्री में लगवा सकते हैं. इसके बाद हर महीने हर घर को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी, जिससे कि आप सभी का काफी फायदा होने वाला है.
एक अनुमान के अनुसार सालाना आपके ₹18000 तक की बचत होगी, इसके साथ ही बची हुई बिजली को आप बिजली विभाग को भी बेच सकेंगे. देश के ऐसे नागरिक जो बिजली बिल से परेशान रहते हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही यह मुफ्त बिजली योजना काफी लाभ प्रदान करने वाली है।
कहा लागु होगी यह योजना
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिए बनाई गई है और इस समय लोग इस योजना का काफी ज्यादा फायदा लेते हुए नजर आ रहे है, शहर और ग्रामीण दोनों ही जगहों से इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana)
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024) के बारे में देश के केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने विस्तार से बताया है और इन्होने इसे उद्देश्य को भी बताया है । इस योजना के तहत देश के करीब एक करोड़ लाभार्थियों को इसका लाभ मिलने वाला है, जिसके अनुसार लाभार्थी के घरो की छतो पर सोलर सिस्टम लगाया जायेगा, जिससे की परिवार को बिना किसी बिजली बिल के मुफ्त बिजली प्रदान की जा सके। जिसके तहत 3 किलो वाट तक सरकार 40 फ़ीसदी तक सब्सिडी प्रदान कर रही है, जिसे बढ़ाकर अब 60 फ़ीसदी किया जा रहा है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 75000 करोड रुपए से अधिक का निवेश करने वाली है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगवाना है और उन्हें 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ प्र्दना करना है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में मिलने वाली सब्सिडी (Subsidy Available in Free Electricity Scheme)
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत अलग-अलग यूनिट के सोलर पेनल लगवाने पर अलग-अलग सब्सिडी प्रदान की जा रही है. यदि आप अपने घर की छत पर 1 से 2 किलो वाट के सोलर पैनल लगवाते हैं तो इसके तहत सरकार द्वारा 30,000 से लेकर 60,000 रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है.
वहीं यदि आप 2 से 3 किलो वाट का सोलर पैनल लेते हैं तो, इसके लिए आपको 60,000 से 78,000 तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी. वहीं यदि 3 किलो वाट से ऊपर का सोलर पैनल आप अपनी छत पर इस योजना के तहत लगवाते हैं तो इसके तहत 78000 की सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान की जाती है. जानकारी के लिए बता दे की, यदि आप 3 किलो वाट से ऊपर का सोलर पैनल लेते हैं तो, यहा आपको हर महीने 300 यूनिट तक की बिजली आसानी से यह सोलर पेनल देने में सक्षम होता है.
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के लिए पात्रता (Eligibility for Surya Ghar Free Electricity Scheme) –
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024) के तहत आवेदन करना चाहते है, तो आपको निम्नलिखित पात्रताओं को ध्यान में रखना होगा जेसे –
- प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का लाभ केवल भारतीय नागरिकों को ही मिलेगा।
- इसमें इच्छुक उम्मीदवारों के परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नही होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता की परिवार की सालाना आय डेढ़ लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए, तभी वह इसमे आवेदन कर सकता है। ।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए जाति वर्ग की कोई बाध्यता नही रखी गयी है, सभी लोग इसमे आवेदन कर सकते है।
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज
इस योजना में आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजों की भी आवश्यकता होगी, जेसे –
- उम्मीदवार का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- घर का राशन कार्ड
- बिजली का बिल जहा आप सोलर पेनल लगवाना चाहते है।
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना में ऐसे करे आवेदन (Apply for Surya Ghar Free Electricity Scheme) –
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की सरल प्रक्रिया –
- प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाना होगा।
- यहा आपको पहले रजिस्टर की प्रक्रिया पूरी करना होगी।
- इसके बाद आपको अपने राज्य का चयन कर इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का चयन करना है।
- यहा आपसे इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर की जानकारी मांगी जायेगी।
- इसके बाद आपके सामने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का फॉर्म open होगा, जिसे आपको भरना है.
- इसके बाद DISCOM अप्रूवल मिलने का इंतजार करना है।
- जेसे ही अप्रूवल आता है, उसके बाद सोलर प्लांट आपको इंस्टॉल करवा लेना है।
- इंस्टॉलेशन पूर्ण होने के बाद प्लांट की डिटेल्स आपको सबमिट कर, नेट मीटर के लिए आवेदन करना है।
- इसके बाद आपके लिए एक कमिश्निंग सर्टिफिकेट जनरेट किया जाएगा.
- इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद आपको पोर्टल पर बैंक डिटेल्स के जानकारी देना है, उसके 30 दिन बाद में आपको प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना की सब्सिडी मिल जाएगी।
नोट: इस योजना से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।