Self Start in New Bike आखिर क्यों नहीं आती Kick Start महंगे और प्रीमियम बाइक में

Self Start in New Bike: बदलाब जीवन का अंग है, ऐसे ही जरुरते हमारी हर रोज़ बदलती रहती हैं। कल तक हम लोग साइकिल और पैदल के सहारे रहा करते थे किसी छोटे मोटे रोजमर्रा के काम के लिए।मगर उसी काम के लिए घर में बाइक या स्कूटी का होना जरूरी हो गया है। ये हमारी जरुरते ऑफिस से लेकर, घर का हर एक काम चाहे वो पढ़ाई लिखाई से जुड़ा ही क्यों ना हो। इन्हीं जरूरतों को देखते हुए कंपनी भी नित्य–नए फीचर्स अपने टू व्हीलर में अपडेट करते रहते हैं।

Self Start in New Bike

इन्हीं अपडेटेड टेक्नोलॉजी का असर है की अब स्कूटी हो या बाइक सब में सेल्फ स्टार्ट फीचर्स के साथ साथ किक स्टार्ट भी मिलता है। आजकल मोटर बाइक कंपनियां नए नए प्रयोग में जुटी रहती हैं ताकी पुराने फीचर्स को अपडेट कर नए को लाया जा सके। इन्हीं सब श्रेणी में आज कल प्रीमियम या मार्किट में महंगी बाइक ने किक स्टार्ट फीचर्स देना बंद कर दिया है। आईए जानते हैं इसके पीछे की वजह, आखिर क्यों ऐसा कंपनिया कर रही हैं? वजह पैसा बचाने को लेकर है या है कोई और वजह? जानकारी लेते हैं…

जब हमने इसकी जानकारी किसी बाइक से जुड़े इंजीनियर से लेनी चाही तो उन्होंने टेक्निकल मामला होने के बावजूद उन्होंने इसे सरल और काफी आसन भाषा में समझाने की कोशिश की और उसे पुरा भी किया। उनके द्वारा कहना था की आपने देखा होगा आज कल रॉयल एनफील्ड (royal enfield kick start), केटीएम (KTM), पल्सर (Pulser) या फिर यामाहा (Yamaha) की कोई भी Hero, TVS प्रीमियम बाइक हो इन सबों में हमने किक (Kick Start) नहीं देखा होगा। फिर हमने पूछा की पहले हम सेल्फ खराब होने पर किक का उपयोग कर लेते थे फिर कंपनी ने ऐसा क्यों किया। आखिर हमलोगो के पास एक ऑप्शन तो होता था फिर क्या कारण है?? आइए समझते हैं विस्तार में…

पहले समझते हैं किक से कैसे होती है स्टार्ट बाइक – Kick Start

पहले बाइक का हर एक कोना इंजन से जुड़ा होता था। इन सब को मैनुअल मैकेनिकल के तहत काम में लाया जाता था, चाहे वो बाइक स्टार्ट से लेकर इंजन तक फ्यूल पहुंचाने का काम हो। बाइक को किक माध्यम से स्टार्ट करने पर स्पार्क होता है फिर क्रैंप की मदद से इंजन स्टार्ट होता है । फिर इन सब माध्यम से उत्पन प्रेशर की मदद से कार्बोरेटर होते हुए इंजन तक पेट्रोल पहुंच जाता है। बाइक में दिए गए लाइट हो या इंडिकेटर भी इंजन स्टार्ट होने पर ही जलती है। Headlight भी धीरे धीरे इंजन के हिसाब से अपने रोशनी में तेजी लाती है।

Self Start in New Bike
– Kick Start in New Bike

अब क्यों नहीं आती है किक बाइक में – Self Start

अब बनने वाली प्रीमियम बाइक enhanced technology platform पर बन रही है। इन सब बाइक में टैंक से इंजन तक फ्यूल पहुंचाने के एक मोटर का उपयोग किया जाता है जिसे फ्यूल इंजेक्ट सिस्टम कहते हैं और यह बैट्री से ऑपरेट होती है। बैट्री डिस्चार्ज हो जाने के केस में यह काम नहीं करेगी और बाइक स्टार्ट नहीं हो पायेगी।

Self Start in New Bike
– Self Start in New Bike

इन सब को ध्यान रखते हुए कंपनी ने इस पर बहुत रिसर्च किया है और एनर्जी रिजेनरेटिव सिस्टम के तहत बैट्री को लगाया ताकी चलने के क्रम में बैट्री खुद ही चार्ज हो जाए और डाउन भी ना हो पाए। पहले की स्थिती कुछ अलग थी इसलिए सेल्फ भी खराब हो जाया करती थी, लेकिन बाइक कंपनी ने इस पर सघन रिसर्च कर इसे दूर किया और एक बेहतर विकल्प लाया ताकी इसे हटाया जा सके। इसलिए इन सब प्रीमियम और महंगी बाइक में से किक को हटा दिया गया।

Leave a Comment